श्रीजी गंगा सेवा समिति रजि० मथुरा द्वारा श्रीगंगा महारानी का 19वां 2 दिवसीय वार्षिकोत्सव उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ अग्र वाटिका पर मनाया गया

श्रीजी गंगा सेवा समिति रजि० मथुरा द्वारा श्रीगंगा महारानी का 19वां 2 दिवसीय वार्षिकोत्सव उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ अग्र वाटिका पर मनाया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ महामंडलेश्वर योगी नवल गिरी जी महाराज के द्वारा दीप प्रजनन करके किया गया श्री महाराज जी ने अपने श्री मुख से बहुत ही सुंदर वचन व्यक्त किये तथा सभी को अपना आशीर्वाद दिया 4 जनवरी को हवन का कार्यक्रम हुआ जिसमें 108 गोलों की आहुति दी गई 5 जनवरी को दोपहर ब्राह्मण सेवा तथा शाम को गंगा महारानी का भव्य फूल बंगला 56 भोग एवं जागरण बाहर से आए हुए कलाकारों ने सुंदर-सुंदर भजनों को सुना कर समा बांधा जिसमें सभी को मंत्र मुक्त कर दिया उसके पश्चात सभी ने प्रसादी ग्रहण की कार्यक्रम के अंत में लकी ड्रा निकाले गए कार्यक्रम में संस्थापक छगनलाल कागजी महेश अग्रवाल अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल गिलट वाले उपाध्यक्ष अजय वाइब्रेटर मंत्री माधव सराफ उप मंत्री दीपक टिकिया संजय कोषाध्यक्ष अमित कागजी ऑडिटर पुनीत बंसल एवं योगेंद्र बिजली वाले आशीष चूर्ण विनोद गैस वाले निर्देश देवेंद्र अरोड़ा मुकेश टेंट छोटेलाल गुड्डू अपूर्व गजानन सोभित विष्णु प्रॉपर्टी ललित किशोर बंसल राहुल चेतन विजय अंकुर राजीव तरुण जितेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।



