मथुरा
मथुरा कॉलोनाइजर और राजस्व का कठजोड राजस्व निरीक्षक ईश्वरी प्रसाद पर लगे गंभीर आरोप


मथुरा से एक बड़ी ख़बर सामने आई है… जहां किसानों की जमीन पर बिना सूचना दिए अवकाश के दिन राजस्व अधिकारी ईश्वरी प्रसाद द्वारा अवैध पैमाइश करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि अधिकारी ईश्वर प्रसाद छुट्टी के दिन कॉलोनाइज़र के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों को धमकाते हुए कहा कि तुमसे मुझे कोई मतलब नहीं है। किसानों का कहना है कि यह कार्रवाई भूमाफियाओं को लाभ पहुंचाने के लिए की जा रही है। ऐसा किसानों ने लगाया आरोप। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी मौजूद है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि ऐसे अधिकारी को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए और आवश्यक कार्रवाई की जाए।
“ज़मीन बचाओ, किसान बचाओ” की आवाज़ अब तेज़ हो चुकी है।


