कुंजेरा गाँव कीकर मुक्त बनाने का संकल्प, एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत लगाए पौधे
कुंजेरा गाँव में राजपाल ठेकेदार के नेतत्व नायब तहसील, खंड विकास अधिकारी सहित ग्रामीणों ने 400 पौधा लगाए
रवि कुमार वर्मा
गोवर्धन. एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत कुंजेरा गाँव को कीकर मुक्त कराने का संकल्प लिए राजपाल ठेकेदार के नेतत्व में कुंजेरा गाँव के अमृत सरोवर, पाली रोड़, पर स्थानीय प्रशासन व ग्रामीणों ने विभिन्न प्रजातियों के सैकड़ों पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया.
शनिवार को ग्राम पंचायत कुंजेरा में युवा समाजसेवी राजपाल ठेकेदार (रज्जौ) व हरिसिंह दूधिया के नेतत्व में एक पेड़ माँ के नाम अभियान कार्यक्रम रखा गया. कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी गिरीश चंद्र पंत व नायब तहसीलदार मीनू राजपूत ने संयुक्त रूप से अमृत सरोवर पर पौधारोपण कर किया. वहीं ग्राम प्रधान देवी सिंह पटेल सहित ग्रामीणों ने खुशबू, छायादार, फलदार व औषधीय के सैकड़ों पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं कुंजेरा गाँव को कीकर मुक्त करने का संकल्प लिया. गिरीश ग्रीस चंद्र पंत ने कहा कि वृक्ष न केवल जीवनदायिनी हैं, बल्कि ये जलवायु संतुलन, जैव विविधता और स्वच्छ वातावरण के लिए अनिवार्य हैं। प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह पृथ्वी को हरा-भरा बनाए रखने में योगदान दें.
राजपाल उर्फ रज्जौ ठेकेदार ने बताया कि कुंजेरा गाँव को कीकर मुक्त बनाने का संकल्प लिया है. उसी कड़ी में अमृत सरोवर व पाली कुंजेरा मार्ग पर करीब 300 पोधे चम्पा, बोतल पाम, फाइकस, पेंडुला अशोक, पीपल, पाखड़, बरगद, शीशम व नींम, अर्जुन, वटवृक्ष, तमाल, देशी कदम, जामुन, अर्जुन, वटवृक्ष, तमाल, आदि प्रकार के पौधे रोपे गए हैं।
वहीं राजपाल उर्फ रज्जौ ठेकेदार ने अतिथियों का साफा बांधकर स्वागत किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान देवी सिंह पटेल, मनफूल दूधिया, सतीश दूधिया, महावो सिंह, चरन सिंह, रग्गो सिंह, जयपाल पहलवान, लाखन सिंह, बाबू दूधिया, हन्ना सिंह, कलुआ दूधिया, वीरो जादौन, लक्ष्मण आदि उपस्थित रहे।



