जिलाधिकारी ने वाटरशेड यात्रा वैन एवं बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

मथुरा जलागम विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 योजनान्तर्गत आज दिनांक 01 मार्च 2025 को जिला रायफल क्लब से जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के द्वारा वाटरशेड यात्रा वैन एवं बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिलाधिकारी के साथ उप कृषि निदेशक राजीव कुमार, जिला कृषि अधिकारी अश्वनी कुमार सिंह एवं कृषि विभाग के समस्त कर्मचारी भी उपस्थित रहे। तदोपरान्त वैन एवं बाइक रैली वाटरशेड कोड अकोस बांगर के ग्राम पंचायत बरौली के प्राथमिक विद्यायल में पहुँची।
प्राथमिक विद्यालय के छात्रों एवं अन्य ग्रामवासियों की उपस्थिति में प्रभात फेरी एवं स्वयं सहायता समूह एवं ग्रामीण महिलाओं के द्वारा जल कलश यात्रा निकाला गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा० विधायक बल्देव श्री पूरन प्रकाश जी रहे। उन्होंने बरौली काली माता मंदिर पर भूमि पूजन, लोकार्पण एवं वृक्षारोपण का कार्य किया। ग्राम वासियों एवं कर्मचारियों द्वारा मंदिर के पीछे झाड़ी सफाई कर श्रमदान भी किया गया।
जिला कृषि अधिकारी द्वारा जल संचयन, जल ही जीवन है एवं जल है तो कल है विषय पर विस्तार से ग्रामीणों को जागरूक किया गया, और जल संरक्षण कर भविष्य की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कृषि विज्ञान केन्द्र मथुरा के हैड डा० वाई०के० शर्मा द्वारा जल बचाने के तरीके एवं खारे जल से भूमि के बचाव के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
माननीय विधायक जी द्वारा जल शपथ ग्रामीण वासियों को दिलाई गयी। जिसमें टैंक, चैक डैम, खेत तालाब के साथ खेतों और जल ग्रहण क्षेत्रों में मिट्टी के कटाव को रोकने के लिये वृक्षारोपण, मेड बंदी एवं अपने आस-पास के जल स्रोत्रों जैसे नदी तालाब, नालों, जलसंग्रह इकाईयों और कुओ की सफाई, पुननिर्माण तथा खेत और घर में वर्षा जल का संचयन के साथ भूमि गत जल को चार्ज करने एवं जलवायु अनुकूल खेती, सिंचाई की उन्नत विधि पर जानकारी दी गयी। इस योजना का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक जन सहभागिता बढाने के साथ जल संरक्षण कर भूमिगत जल स्तर को बढाना एवं खेत को उपजाऊ बनाकर किसानों की आय को दोगुनी करना जोकि माननीय प्रधानमंत्री जी का मुख्य उद्देश्य है।