गैजेट्स

आंखों के इशारों पर चलेगा iPhone, हाथ लगाने की जरूरत खत्म; बस ऑन करनी है ये सेटिंग

नई दिल्ली। उंगलियों से iPhone यूज करते-करते अगर आप बोर गए हैं, तो iOS 18 अपडेट यूजर्स को सिर्फ आंखों के इशारों से ही डिवाइस को कंट्रोल करने की सुविधा देता है। आई ट्रैकिंग फीचर के जरिए ऐसा किया जा सकता है। इस सेटिंग को इनेबल करने के बाद आईफोन चलाने के लिए उंगलियों की जरूरत खत्म हो जाती है। सिर्फ आंखों से आईफोन पर टास्क परफॉर्म किए जा सकते हैं। इस फीचर को इनेबल करने का प्रोसेस क्या है। यहां बताने वाले हैं। 

Eye Tracking फीचर

Eye Tracking फीचर iPhone पर बिल्ट-इन फ्रंट-फेसिंग कैमरा का यूज करता है। अच्छे रिजल्ट के लिए ध्यान रखें कैमरा साफ हो और रोशनी भी ठीक आ रही हो। इसके लिए iPhone आपके चेहरे से लगभग डेढ़ फीट की दूरी पर स्टेबल पर होना चाहिए। यह फीचर iPhone 12 और उसके बाद के सभी आईफोन को सपोर्ट करता है। यह iPhone Se (3rd Gen) के लिए भी अवेलेबल है। इसे कंपनी ने iOS 18 अपडेट के साथ यूजर्स के लिए पेश किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button