बिजली कनेक्शन काटने से गुस्साए ग्रामीण ने तलबार हाथ मे लेकर मचाया तांडब

जनपद कन्नौज
थाना क्षेत्र सौरिक गांव रूर मैं बिजली बिल बकाया की वसूली के दौरान उस समय अफरा तफरी मच गई जब गांव के एक युवक ने तलवार निकालकर जमकर हंगामा किया इस घटना का किसी ग्रामीण ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के संविदा लाइनमैन विपिन कुमार पुष्पेंद्र कुमार अवधेश गांव में बकाया बिजली बिल की वसूली और कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर रहे थे इसी दौरान कुछ उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए इससे नाराज होकर गांव निवासी सुमंत बाथम अपने घर से तलवार लेकर आ गया और बिजली कर्मियों परधांधली का व उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए गाली गलौज करने लगा और बताया कि सुमंत उसे व्यक्ति का नाम पछता रहा जिसका बिजली कनेक्शन काटा गया था लेकिन मौके पर ग्रामीणों ने नाम बताने से इनकार कर दिया इसी बीच उसकी पत्नी तलवार खींचतेनजर आई लेकिन सुमंत नहीं माना और अपनी पत्नी के साथ भी अभद्र व्यवहार करता रहा इस मामले को लेकर संविदा कर्मियों ने चौकी में तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की पुलिस का कहना है की जांच की जा रही है दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी


