अड़ींग पुलिस ने अवैध तमंचे व कारतूस के साथ दो युवक दबोचे

गोवर्धन मथुरा
, थाना गोवर्धन पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो युवको को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए युवको के कब्जे से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना गोवर्धन की अड़ींग पुलिस को बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियार के साथ अडिंग बम्बे से कंचनपुरा की ओर जाने वाले रास्ते पर मौजूद है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना गोवर्धन और अडींग पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध युवको को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पुलिस ने युवक की तलाशी लेने पर उनके पास से एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पकड़े गए आरोपियों की पहचान शिवा पुत्र सुरेन्द्र निवासी काशी नगला, थाना हाईवे, जनपद मथुरा (उम्र लगभग 22 वर्ष , अमित पुत्र स्वंमर सिंह निवासी, नगला अमरा थाना हाइवे मथुरा के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के बाद थाना गोवर्धन में मु0अ0सं0 459/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही के उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। इस मौके पर थाना गोवर्धन प्रभारी निरीक्षक रवि त्यागी,अड़ींग चौकी प्रभारी प्रदीप भदौरिया,उपनिरीक्षक विजय प्रकाश, विकेश तोमर हेड कांस्टेबल मानवेन्द्र कुमार, विजय सिंह,कांस्टेबल विवेक कुमार आदि शामिल थे।
थाना प्रभारी रवि त्यागी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ अभियान जारी है और किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।



