ढाई घाट मेले मे अव्यवस्थाओं का बोल बाला,संतों में आक्रोश
संत खडेश्वरी महाराज ने मेला प्रशासन पर जताई नाराजगी

फर्रुखाबाद
जानकारी के अनुसार ढाई घाट शमशाबाद जहां लगे रामनगरिया मेले में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु कल्पबास कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर संत समाज भी गंगा मैया की आराधना कर रहे इन्हीं में है महामंडलेश्वर स्वामी रामचंद्र महाराज पंच दस नाथ अखाड़ा जूना महंत श्री विजय गिरी महाराज के शिष्य खडेश्वरी महाराज एक लंबे समय से ढाई घाट शमशाबाद में गंगा मैया की आराधना के साथ समाज सेवा कर रहे हैं बताते हैं आजकल मेले में अव्यवस्था को लेकर महाराज काफी आक्रोशित है क्योंकि मेले में जहां एक ओर बिजली की समस्या बनी हुई है वहीं दूसरी ओर गंदगी का साम्राज्य इस संबंध में खड़ेश्वरी महाराज ने मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में साधू संतों तथा पत्रकारों को साल उड़ाकर गुरु दक्षिणा के साथ सम्मानित किया उन्होंने मेले में व्याप्त अव्यवस्थाओं को रखा उन्होंने कहा मेले में गंदगी का साम्राज्य है बिजली की भी समुचित व्यवस्था नहीं हो पा रही कई बार ठेकेदार से शिकायत की जिसपर ठेकेदार का कहना था वसूली के चंदे का काम चल रहा है उन्होंने अर्थव्यवस्थाओं को लेकर कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से भी शिकायत की अफसोस समाधान नहीं कराया गया उन्होंने कहा ढाई घाट शमशाबाद में लगने वाली रामनगरिया मेले को प्रशासनिक स्तर पर महत्व दिया जाए। बताते चले खडेश्वरी महाराज के आश्रम में भंडारे का आयोजन जिसमें कल्पवासी श्रद्धालु साधु संत हलवा पुरी का आनंद ले रहे हैं आज के भी भंडारे में सैकड़ो श्रद्धालुओं साधू संतों ने भंडारे का स्वाद लिया।

