शमसाबाद मे लकड़ी माफियाओ के सामने अधिकारी ने टेके घुटने
लकड़ी माफिया एक कद्दावर नेता का वताया जा रहा करीबी - सूत्र
फर्रुखाबाद
विकास खंड शमसाबाद
क्षेत्र में लकड़ी माफिया बेखौफ होकर अवैध कटान दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे तक करते हैं और पावर चोरी मे मशीन मालिक आजम और सकील शमसाबाद दिल खोल कर खुले आम कर रहे पावर चोरी क्यों सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों माफिया एक नेता के वेहद करीबी बताये जा रहे है यही कारण है की यह सरकार के नियमों की धज्जिया उड़ा कर अपनी आरा मशीन चला रहे है और इतना ही नहीं वन अधिकारी इन पर कार्यवाही करने से पहले उनके हाथ कापने लगते है और कारवाही नहीं कर पाते इस पावर चोरी से सरकार के राजस्व को महीने मे हजारों रूपये का घाटा होता है और यह सब कुछ अधिकारी देख कर चाहते हुए भी कारबाही नहीं कर पाते क्यों सूत्रों की माने तो नेता के दबाब मे कार्यबाही नहीं हो रही है अब देखना होगा की क्या अधिकारी इन माफियाओ पर कारबाही करते है या फिर इन माफियाओ का दव दवा ऐसा ही क़ायम रहेगा।

