फर्रुखाबाद

बर्षो से एक ही जगह पर पंजा जमाये भृष्ट एपीओ कुलदीप यादव वना करोड़ो का मालिक -सूत्र 

मनरेगा घोटाले मे रोजगार सेबको से बराबर का हिस्सा लेकर घोटाले की नहीं करता जाँच 

फर्रुखाबाद

बिकासखंड शमसाबाद

 

शमशाबाद ब्लॉक के भ्रष्ट अधिकारी एपीओ कुलदीप सिंह यादव को सरकार बदलने के बाद भी अपनी सपा सरकार की आदत को नहीं भूल पा रहा है और सत्ता धारी नेताओं को उसी लूट कमीशन का कुछ हिस्सा देकर उनका संरक्षण प्राप्त कर लेता है और अपनी दबंगई के बल पर भ्रष्टाचारी प्रधान ब रोजगार सेवक बृजेश राजपूत के साथ मिलकर बड़ा खेल कर रहे हैं मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों के नाम पर लाखों रुपए का घोटाला रोजगार सेवक व एपीओ कुलदीप सिंह यादव द्वारा किया जा रहा है जगह-जगह फर्जी वाडे के जरिए कार्य होना तो दर्शाया जा रहा है लेकिन वह सिर्फ कागजों में सिमट कर रह जाता है भ्रष्ट प्रधान रोजगार सेवक बृजेश राजपूत व तकनीकी सहायक और एपीओ कुलदीप सिंह यादव भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर सरकार को भी चुनौती दे रहे हैं ऐसा ही एक मामला विकासखंड शमशाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत घमुईया रसूलपुर में देखने को मिला जो कि इस समय ग्रामीणों की जुबान पर चर्चा का विषय बना हुआ है यहां पर भ्रष्ट प्रधान ब रोजगार सेवक बृजेश राजपूत के द्वारा दो कार्य पहले कार्य नहर से पीयूष कुमार के खेत तक गूल सफाई व खुदाई कार्य दूसरा कार्य कल्लू धोबी के खेत से रामदास के खेत तक चकमार्ग पर मिट्टी कार्य में 5 मास्टर रोल दर्शाकर 25 मजदूरों की हाजिरी प्रतिदिन फर्जी अपलोड की जा रही है ज़ब की सच्चाई कोसो दूर है ज़ब मौके पर देखा तो केबल 6 मजदूर साइड पर कार्य कर रहे थे यह कार्य पिछली 9.9.2025 से कागजो पर हो रहा है मजदूरों की हाजिरी प्रधान द्वारा फर्जी अपलोड कर प्रशासनिक अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक चौकस कमाई कर रहे हैं जब इस संबंध में ग्रामीणों से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि मौके पर जाकर देख ले की प्रधान व दबंग रोजगार सेवक बृजेश राजपूत द्वारा गांव का विकास कैसे कराया जा रहा है जब मौके पर देखा गया तो वहां पर कार्य के नाम पर खाना पूरी हो रही थी केवल रोजगार सेवक बृजेश राजपूत के द्वारा 7 से 8 मी ही चक रोड पर मिट्टी डाली गई थी यह सोचने वाली बात है कि आज लगभग 13 दिन बीत जाने के बाद भी केवल 7 से 8 मीटर ही चक रोड पर मिट्टी डलवाई गई है और प्रधान द्वारा फर्जी मजदूरों की हाजिरी प्रतिदिन अपलोड की जा रही है प्रधान द्वारा फर्जी वाडा देख ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया इससे साफ जाहिर है कि प्रधान रोजगार सेवक बृजेश राजपूत घोटाला करने में माहिर हैं और लाखों रुपए का सरकारी धन गवन करने की फिराक में है ग्रामीणों ने ब्लाक कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि वह प्रधान से मोटी रकम लेकर सारी कार्रवाई पूरी कर देते हैं ऐसी कई ग्राम पंचायतें हैं जैसे नगला सेठ, मिल्कसुल्तान, बबुरारा ठिठुलिया पट्टी इन ग्राम पंचायतो में भ्रष्टाचार हो रहा है।भृष्ट एपीओ कुलदीप यादव की आय से अधिक सम्पत्ति की उच्च स्तरीय जाँच की जनता ने उठाई मांग।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button