साकेत और कड़कड़डूमा कोर्ट के शाहदरा बार एसोसिएशन का चुनाव रद्द, मत पत्र फाड़े

दिल्ली की विभिन्न कोर्ट में शुक्रवार को बार एसोसिएशन चुनाव हो रहे हैं. वहीं निचली अदालतों के चुनाव रद्द कर दिए गए हैं.
साकेत कोर्ट बार एसोसिएशन और कड़कड़डूमा कोर्ट के शाहदरा बार एसोसिएशन का चुनाव रद्द कर दिया गया है. साकेत कोर्ट में काफी भीड़ होने से अव्यवस्था फैली गई और मतपत्र फाड़े गए. वहीं शाहदरा बार एसोसिएशन के चुनाव में भी अव्यवस्था का आलम रहा. इसके बाद वहां का भी चुनाव रद्द कर दिया गया.दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट समेत निचली अदालतों में वोटिंग की जा रही है. इसके मतदान सुबह साढ़े दस बजे शुरू हुआ. ऐसा पहली बार है जब दिल्ली में सभी अदालतों में एक ही दिन बार एसोसिएशन का चुनाव कराया जा रहा है. दिल्ली हाईकोर्ट के अलावा जिन निचली अदालतों की बार एसोसिएशंस का चुनाव होना है उनमें कड़कड़डूमा कोर्ट की शाहदरा बार एसोसिएशन, तीस हजारी कोर्ट की दिल्ली बार एसोसिएशन, पटियाला हाउस कोर्ट की नई दिल्ली बार एसोसिएशन, राऊज एवेन्यू कोर्ट की सेंट्रल दिल्ली कोर्ट बार एसोसिएशन, साकेत कोर्ट की साकेत कोर्ट बार एसोसिएशन, द्वारका कोर्ट की द्वारका कोर्ट एसोसिएशन और रोहिणी कोर्ट की रोहिणी कोर्ट बार एसोसिएशन शामिल हैं.
जानिए प्रॉक्सिमिटी कार्ड के बारे में:दिल्ली की अदालतों में बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए इस बार संबंधित बार में उन्हीं वकीलों को वोट डालने की अनुमति दी गई है, जिन्हें प्रॉक्सिमिटी कार्ड मिला है. जिन वकीलों को प्रॉक्सिमिटी कार्ड नहीं मिला है, उन्हें संबंधित बार एसोसिएशन का सदस्य होने के बावजूद मतदान करने का मौका नहीं मिलेगा. प्रॉक्सिमिटी कार्ड के लिए तीन चरण का वेरिफिकेशन किया गया था.इन पदों पर चुनाव:पहले चरण का वेरिफिकेशन संबंधित बार एसोसिएशन ने किया. इसके बाद दूसरे चरण का वेरिफिकेशन दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से और तीसरे चरण का वेरिफिकेशन दिल्ली बार काउंसिल की ओर से किया गया. इस कार्ड के लिए आवेदन भरते समय हर वकील को एक साल में कम से कम 12 मामलों में कोर्ट में पेशी का प्रमाण देना अनिवार्य था. मतदान के लिए हर वकील मतदाता को अपने प्रॉक्सिमिटी कार्ड के साथ-साथ दिल्ली बार काउंसिल का पहचान पत्र लाना अनिवार्य रखा गया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बार एसोसिएशंस के चुनाव में तीन सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं. हर बार एसोसिएशन में अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष समेत कुल 11 सीटों के चुनाव हैं.।