ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में अनियमितता की हुई शिकायत
सीतापुर
ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में अनियमितता की हुई शिकाय।
मानक विहीन कार्य करवा जिम्मेदारों ने हड़पी बड़ी रकम, नहीं बनवाई नाली, रेलवे की आरसीसी पर लगवा दिया गया खड़ंजा।
बिसवां /सीतापुर:भ्रष्टाचार के मामलों में सुर्खियां बटोर रही ग्राम पंचायत शंकरपुर के मजरा मदारी पुर निवासी अंकित कुमार ने ग्राम पंचायत में मानक विहीन कार्यों व बगैर कार्य करवाए ही कराए गए भुगतान की शिकायत सहित ग्राम पंचायत के विभिन्न भ्रष्टाचार परक कार्यों की सूचना के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सूचना मांगी गई, शिकायत कर्ता अंकित ने ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव द्वारा करवाए गए फर्जी भुगतानों की जाँच सहित मानक विहीन नाली, खड़ंजा इत्यादि निर्माणों की जाँच कराने की गुहार लगाई है। शिकायत कर्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत में राज्यवित्त व मनरेगा से कराए गए कार्यों कि जानकारी के लिए आर टी आई दाखिल कि थी जिसमें जिम्मेदारों द्वारा रिपोर्ट दी गई कि उपरोक्त कार्यों के प्रपत्र कार्यालय में मौजूद ही नहीं हैं। अब ऐसी स्थिति में कैसे रहेगी पारदर्शिता या यूँ ही उड़ता रहेगा क़ानून का मखौल।



